Very Sad Heart Touching Painful Love Story: यह कहानी हैं रांची मैं रहने वाली रानी का जो देखने मैं बहुत ही सुंदर औऱ क्यूट थी , आज रानी का बर्थडे हैं और वो बहुत खुश हैं की आज उसका लाइफ का सबसे बेस्ट दिन हैं ओर हो भी कैसे नहीं क्योंकि वो जिस लड़के से प्यार करतीं हैं वो लड़का आज रानी को डायमंड की रिंग देकर उसको शादी के लिए प्रोपोज़ करने वाला हैं ।
उसे पुरा उम्मीद हैं की आर्यन उसे शादी के लिए प्रोपोज़ करेगा । क्योंकि आर्यन ने रानी से प्रॉमिस किआ था । रानी बेशर्बी से आर्यन का इंतेज़ार कर रही थी , तभी दरवाजे की घंटी बजती हैं , रानी आर्यन को देख कर अपने खुशि को रुक नहीं पाती हैं और उसे गले से लगा कर एक प्यारा सा Hug करतीं हैं ।
आर्यन – मुझे माफ करना जान , आने मैं थोड़ा लेट होगा ।
रानी -अच्छा कोई बात नहीं , ये बताओ मेरा गिफ्ट कहाँ हैं।
आर्यन – ( एक Teddy Bear ), रानी को देते हुए हैं – हैप्पी बर्थडे जान wish करता हैं ।
रानी – गिफ़्ट को लेते हुए ये का हैं मैने तो सोचा था कि तुम हमे डायमंड की रिंग देकर कर हमे शादी के लिए प्रोपोज़ करोगें लेकिन तुम तो छोटा से ‛Taddy Bear’ लेकर आए हो रानी को मन ही मन उसे बहुत गुस्सा आया ओर बिना कुछ कहे सोचे समझें उसने ‛Taddy Bear ’ को खिड़की से बाहर फेंक दी ।
रानी गुस्से से लाल हो गई , ओर बिना कुछ कहे वहाँ से अपने रूम मैं चली गई ।
तभी आर्यन दौड़ कर नीचे जाता हैं , देखता हैं की उसका ‛Taddy Bear’ बीच सड़क पे पड़ा हुआ है , जैसे ही वो उसे उठाने के लिए नीचे झुकता हैं , कि एक तेज़ रफ्तार से आती truck ने आर्यन को कुचल देता हैं । आर्यन को हॉस्पिटल के लिए ले जाया जाता हैं की लेकिन वह रास्ते मैं ही दम तोड़ देता हैं , रानी हॉस्पिटल पहुँचती हैं और आर्यन को इस हालत मैं देख रोने लगती हैं । उसके पास ही आर्यन का ‘Taddy Bear’ मिलता हैं ।
रानी उसे अपने सीने से लगा कर जोर जोर से रोने लगती हैं , तभी रानी को ‛Taddy Bear’ के पास एक बटन से दिखता हैं , जैसे ही वो उस बटन को दबाती हैं तो उस ‛टेड्डी बेअर’ से आवाज आता हैं -“ रानी का तुम मुझसे शादी करोगी “तभी ‛टेड्डी बेअर’ के ऊपर एक हिस्सा खुलता हैं , और उसमें से डायमंड की रिंग निकलतीं हैं , तब तक काफी देर हो चुका था । अब वो अपने आर्यन से कभी ना मिल पाएगी ।
रानी शायद ही कभी इस ग़लती के लिए अपने आप को माफ कर पाएगी । यह कहानी हमे ये सीख देतीं हैं की कुछ भी हो जाए , हमे अपने प्रियजनों से नाराज़ नहीं होना चाहिए उन्हें माफ करने मैं देरी मत कीजिए , क्योंकि इस जिंदगी का कोई भरोसा नहीं । रानी ने आर्यन के जाने के बाद जैसे अपनी जिंदगी का सारा हिस्सा खो दिया था।
वह हर पल उसकी याद में खो जाती, उसकी तस्वीर को अपने सीने से लगाकर रोती। उसे लगता था कि वह अपने जीवन में सबसे बड़ी गलती कर दी थी, जिसे वह कभी सुधार नहीं पाएगी। वह टेडी बियर, जो अब उसके लिए आर्यन की याद का प्रतीक बन गया था, उसे हर पल उसकी याद दिलाता। वह उसे अपने साथ लेकर हर जगह जाती, उसे अपने बिस्तर पर रखती, उसे अपने सीने से लगाकर सोती।
एक दिन, वह आर्यन के पसंदीदा स्थान पर गई, जहां वे दोनों अक्सर बैठते थे। वह वहां बैठकर आर्यन को याद करने लगी, उसकी याद में रोने लगी। तभी उसने अपने हाथ में टेडी बियर को कसकर पकड़ लिया और कहा, “आर्यन, तुम मुझे माफ कर दो, मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं। मैं तुम्हारे बिना जीना नहीं चाहती।”
Very Sad Heart Touching Painful Love Story
जैसे ही उसने यह कहा, वहां एक तेज हवा चलने लगी, और टेडी बियर के पास से एक कागज़ निकलकर उसके पैरों के पास आ गिरा। वह कागज़ उठाकर देखा, तो उस पर आर्यन की लिखावट में एक संदेश था, “रानी, मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं। मैं तुम्हारे लिए हमेशा यहां रहूंगा।” रानी ने यह पढ़कर अपने आंसू नहीं रोक पाई। वह जोर जोर से रोने लगी, और उसे लगा कि आर्यन उसके साथ है, उसे महसूस कर रहा है। वह वहां बैठकर आर्यन को याद करती रही, और उसे महसूस करती रही कि वह हमेशा उसके साथ है।
नमस्ते दोस्तों मेरा नाम आर्यन यादव है और मुझे कहानियां लिखना औऱ पढ़ना बेहद पसंद है इसलिए मैं अपने आस-पास सभी की लाइफ से प्रेरित होकर कहानियां, लव स्टोरी, काल्पनिक कहानियां और असल ज़िंदगी पर कहानियां लिखता हूँ और इस hindisstory.in के माध्यम से आप तक अपनी कहानी को पहुंचाने की कोशिस करता हूँ। मेरी कहानियों को पढ़ने के लिए धन्यवाद।