जिजीविषा दर्द भरी लव स्टोरी Short Love Story In Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Short Love Story In Hindi:  यह एक दिलचस्प कहानी है जिसमें प्रेम, भ्रम और जिम्मेदारी के तत्व शामिल हैं। कहानी में जेनी नाम की एक युवती है जो गर्भवती है और दावा करती है कि बच्चे का पिता जॉन यार्क फासेट है, जो एक प्रसिद्ध लेखक हैं जिनकी मृत्यु हो चुकी है। जेनी जॉन के भाई डेविड के पास आती है और उसे अपनी कहानी सुनाती है हालांकि, बाद में पता चलता है कि जेनी का प्रेमी वास्तव में जॉन का द oppelganger जैक बेली है, जो जॉन से मिलता-जुलता है।

 

 

जैक जेनी से मिलने आता है और उसे अपनी जिम्मेदारी समझने की पेशकश करता है, लेकिन डेविड जेनी से विवाह करने का फैसला करता है और बच्चे को जॉन के नाम पर रखने का निर्णय लेता है।  कहानी में कई मोड़ और परिवर्तन हैं, जो इसे दिलचस्प और रोमांचक बनाते हैं। पात्रों के बीच के संबंध और उनकी भावनाएं कहानी को गहराई और जटिलता प्रदान करती हैं, इसीलिए आप इस कहानी को ध्यान से अंत तक पढ़े ताकि आपका इस कहानी का सारांश पता चल सके……

 

 

जिजीविषा दर्द भरी लव स्टोरी Short Love Story In Hindi

 

Short Love Story In Hindi

उसने अधखुले द्वार को धीरे से ठेला और भीतर बैठे व्यक्ति से अनुमति लिए बिना ही वह घर में दाखिल हो गई। गृहस्वामी कुरसी पर बैठा, फोन पर किसी से बात कर रहा था। एक अपरिचिता को इस तरह भीतर आते देख उसे अचरज हुआ, लेकिन वह अनजान-सा बना रहा। युवती संभलती हुई कुरसी पर बैठ गई। कुछ सांस लेने के बाद उसने युवक से पूछा, ‘आप डेविड फासेट ही हैं न?” ‘जी।’ ‘मुझे आप से कुछ कहना है।’ डेविड यह सुनकर खड़ा हो गया और बोला, ‘आप इत्मीनान से बैठ जाएं। एक कप चाय लेना तो पसंद करेंगी न।’

 

 

जी कुछ देर ठहर कर। पहले मुझे अपनी बात कर लेने दीजिए।’ ‘मैं आपका नाम जान सकता हूं?’ ‘जेनीफर पार्कर।… आप देख रहे हैं न, मैं गर्भवती हूं।’ इतना कहकर वह मेज पर रखे चित्र को एकटक देखती रही। ‘बधाई श्रीमती पार्कर ।’ डेविड ने कहा। ‘जी नहीं, कुमारी पार्कर ।’ जेनी यह कह तो गई, लेकिन खुद सकपका गई। वह मेज के चित्र को निहार रही थी। कुछ देर रुककर वह बोली, ‘मेरे भावी शिशु का पिता यही व्यक्ति है। क्या मेरा यह अनुमान भी सही है कि ये आपके भाई हैं ?’ ‘जी हां, लेकिन वे अब जीवित नहीं हैं।’

 

 

टूटे हुए दिल की दर्द भरी कहानी Sad Broken Heart Love Story Hindi

 

‘मुझे मालूम है। तभी मैं आपके पास आई हूं।’ ‘क्या आप अपनी कोख के बच्चे से छुटकारा पाना चाहती हैं?” “नहीं, ऐसा कुछ नहीं है, लेकिन इस स्थिति में मैं अपनी मौसी के पास भी नहीं जाना चाहती। लेकिन…। मुझे इस रूप में देखकर वे मुझे पतिता मान लेंगी।’ ‘ओह, क्षमा कीजिए, भूल हुई।’ ‘क्षमा मांगने की कोई बात नहीं है। आपके भाई एक महान लेखक थे। एक दिन बुक स्टाल पर मुझसे एकदम सटा हुआ वही व्यक्ति खड़ा था, जिसकी तसवीर उपन्यास की पीठ पर छपी थी। मैंने उनसे प्रश्न किया- आप जॉन यार्क फासेट हैं न? यह सुनकर वे चौंक गए।

 

 

 

Short Love Story In Hindi

‘हां!’ वे बोले, ‘मैं यह नहीं चाहता कि लोग मुझे जानें और मेरे हस्ताक्षर लेने के लिए मुझे हर समय परेशान करते रहें।’ बाद में हमने एक-दूसरे की मित्रता स्वीकार कर ली। हमारी मित्रता ने प्रेम का रूप ले लिया। लेकिन मुश्किल से दो महीने बीते होंगे कि हृदयगति रुकने से जान का देहांत हो गया। उनके देहांत के बाद मैंने यह महसूस किया कि मेरी कोख में उनका बच्चा है। मैं आपके भाई की धरोहर आपको सौंपना चाहती हूं।’ ‘जेनी, तुम काफी होशियार मालूम पड़ती हो। शायद तुम्हारे कहने का मतलब यह है कि जॉन की पुस्तकों की सारी रॉयल्टी तुम्हें और तुम्हारे भावी शिशु को मिले।’ ‘मिस्टर डेविड, आपकी दिलचस्पी भाई की रॉयल्टी तक सिमित मालूम पड़ती हैँ

 

 

मैं आपके पास सिर्फ इसलिए आई हूं कि प्रसव के समय तक के लिए आप मेरे रहने का प्रबंध कर दें।’ डेविड बोला, ‘शायद मैं तुम्हारी मदद न कर पाऊं।’ ‘यदि आप सचमुच यह निर्णय करते हैं, तो मैं चली जाती हूं।’ जैसे ही उसका हाथ चटखनी पर पहुंचा डेविड बोला, ‘क्षणभर रुको जेनी।’ ‘मैं सिर्फ यह जानना चाहता हूं कि तुम जाओगी कहां, कोई जगह हैँ?

 

 

जेनी बोली, ‘जी हां, है। लेकिन मुझे किराए की व्यवस्था करनी होगी।’ वह दृढ़ स्वर में बोला, ‘तुम यहीं क्यों नहीं रह जातीं?’ ‘यहां आपके साथ ?’ ‘हां। प्रसव के समय तक तुम रह सकती हो।’ ‘ठीक।’ उसने प्रस्ताव स्वीकार कर लिया। एक दिन अचानक जान की पुरानी मित्र आड्रे कूपर ने डेविड को फोन करके कहा, ‘जॉन का कुछ सामान तुम्हारे यहां पहुंचाने गई तो एक स्त्री ने मेरा स्वागत किया। कौन है वह ?’

 

 

‘कभी घर आइए, सारी कहानी सुनाऊंगा, डेविड ने कहा। उस दिन डेविड घर लौटा तो बहुत परेशान था । जेनी घर पर नहीं थी। इतने में ही दरवाजे की घंटी बजी। आड्रे थी । डेविड ने संक्षेप में जेनी की कहानी उसके सामने रख दी। उसे यह भी बता दिया कि प्रसव तक जेनी यही रहेगी।

 

 

‘प्रसव का समय क्या है ?’ आड़े ने हिसाब लगाते हुए पूछा। ‘पहली जून के आसपास ।’ ‘पहली जून! उससे नौ महीने पहले, यानी पिछले सितंबर में जॉन अपने उपन्यास के संशोधन के लिए बरमूडा गया हुआ था। तुम्हें याद है ?”

 

 

 

Short Love Story In Hindi

‘कुछ याद नहीं पड़ता। जॉन के कार्यक्रम की जानकारी मुझे बहुत कम रह पाती थी।’ ‘डेविड, तुम धोखे में आ रहे हो। यह लड़की . जॉन की पुस्तकों की रॉयल्टी और उनके नाम दोनों पर ही कब्जा करना चाहती है।’ ‘ऐसी हालत में मैं इसे घर के कैसे निकाल. दूं!’ ‘तुम इसे किसी भी संस्था को सौंप सकते हो।’

 

 

आड़े यह सलाह देकर लौट गई। डेविड रसोईघर में गया तो जो टोकरी थोड़ी देर पहले रीती थी उसमें फल भरे हुए थे। वह समझ गया कि जेनी पीछे के दरवाजे से आई और आड्रे की बातें सुनकर उसी रास्ते से लौट गई है। उसने अविवाहित माताओं के लिए बनी प्रायः सभी संस्थाओं की धूल छान डाली, मगर जेनी कहीं नहीं मिली। डेविड का अनुमान सही निकला। जेनी ड्राइंगरूम में सोफे पर पड़ी ऊंघ रही थी। वह खुशी के मारे उछल पड़ा और जोर से चीखा, ‘ गई थीं जेनी ?

 

प्यार में धोखा खाने की कहानी Pyaar Me Dhokha Sad Love Story in Hindi

 

मेरी तो जान ही निकल गई !’ जेनी बोली, ‘आप घबराइए मत। मैंने मिस कूपर का सुझाव सुन लिया था और उसके अनुसार जगह खोजने निकल गई थी।’ ‘यह तुम कह रही हो जेनी ! तुम अभी तक यह नहीं जान पाई कि मुझे तुम्हारी जरूरत है? डेविड ने लपक कर जेनी को सीने से चिपका लिया।

 

 

रात के ग्यारह बजे दरवाजे की घंटी बजी। डेविड ने दरवाजा खोला। डेविड के सामने उसके मृत भाई जॉन यार्क फासेट का भूत ‘खड़ा था। उसने पूछा, ‘कुमारी जेनिफर की मकान मालिकन ने मुझे बताया है कि वह आजकल यहां रह रही है। क्या वह भीतर है ?’ ‘जी हां, आप भीतर आइए।’ ‘मेरा नाम जैक बेली है। क्या जेनी सचमुच यहीं है ?’

 

 

‘जी हां, वह यहीं है, लेकिन अभी-अभी सो गई है।’ ‘मैं आपका परिचय पा सकता हूं?’ ‘मैं महान साहित्यकार स्वं. जॉन यार्क फासेट का छोटा भाई डेविड फासेट हूं।’ *आप जान यार्क फासेट के भाई हैं! डेविड बोला, ‘आप अपना संदेश छोड़ जाइए, जेनी के जागने पर उसे मिल जाएगा।’ जैक कुछ देर अविचल बैठा रहा, फिर बोला, ‘मिस्टर डेविड । मुझे मालूम हो गया था कि प्रख्यात उपन्यासकार जॉन यार्क फासेट से मेरा चेहरा हूबहू मिलता है। मैं एक बुकस्टॉल पर उनके उपन्यास के पढ़ने पलट ही रहा था कि इस समय जेनिफर पार्कर ने मुझे जॉन समझ लिया मैं सच नहीं बोल पाया परिचय प्रेम में बदल गया ।

 

 

Short Love Story In Hindi

‘एक दिन मैंने समाचार पढ़ा कि हृदय की गति रुक जाने से जॉन यार्क फासेट की मृत्यु हो गई है। इसके बाद मैंने जेनी से मिलना-जुलना बंद कर दिया। मुझे भय था कि भेद खुलने पर जेनी मुझसे घृणा करने लगेगी…।’ ‘डेविड ! तुम किसी से बात कर रहे हो?” अधजगी जेनी ने ड्राइंगरूम की ओर जाते- जाते पूछा। ‘जेनी…।’ जैक बेली लगभग चीख पड़ा।

 

टूटे हुए दिल की दर्द भरी कहानी Sad Broken Heart Love Story Hindi

 

 

‘जी!’ जेनी ने जैक बेली को ऊपर से नीचे तक एक ही दृष्टि में देख डाला। फिर बोली, 5 ‘लेकिन मैंने आपको पहचाना नहीं ?” ‘तुमने मुझे नहीं पहचाना, तुम गर्भवती हो न ?” इ ‘मैंने इस व्यक्ति को इससे पहले कभी नहीं देखा।’ डेविड की ओर मुड़कर जेनी ने कहा। ‘लेकिन मैं अपनी जिम्मेदारी समझकर जेनी के साथ विवाह करके बच्चे को अपना नाम । देना चाहता हूं।’ गंभीर जैक ने डेविड की ओर मुखातिब होकर कहा ।

 

इन्हें भी पढ़े ( Read More )

 

 

Short Love Story In Hindi

‘मिस्टर जैक, यह बच्चा जॉन के नाम पर जेनी की कोख में आया है, उसे उनका ही नाम पाने का अधिकार है और जहां तक विवाह का प्रश्न है, जेनी मेरी पत्नी बनने वाली है।’

 

जेनी ने एक बार फिर जैक को गौर ने देखा और डेविड की ओर मुड़कर कहा, ‘क्या आप विश्वास कर सकते हैं कि इस व्यक्ति के साथ मेरा कभी कोई संबंध रहा होगा ?’ ‘नहीं।’ डेविड ने कहा। ‘ठीक है, मैं सब कुछ समझ गया हूं।  Short Love Story 

 

मैं अब यहां नहीं रुकूंगा।’ जेनी ने जॉन फासेट का चित्र हाथ में लिया और डेविड की ओर देखकर बोली, ‘कहां इनकी चमकदार आंखें, भावुक और भोला चेहरा और कहां वह व्यक्ति ! जरा भी तो कहीं समानता नहीं है!’ डेविड खामोश रहा। उसने जेनी को बांहों में भर लिया। – आर्यन यादव

Share

Leave a Reply