50 दर्द भरी प्यार की शायरी हिंदी में Painful love shayari in hindi 2024

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Painful love shayari in hindi 2024:   जीवन में बहुत सारे उतार चढ़ाव आते हैं, और इन्ही उतार चढ़ावों के दौरान व्यक्ति दुखी होता है। जीवन में यह गिरावट किसी भी प्रकार की हो सकती है। लेकिन आज यह उतार चढ़ाव अधिकतर इश्क, मोहब्बत और प्यार से होते हैं।  जो व्यक्ति को निराश करता है। जब भी कोई सैड करता है, वह दुखी होता है। हताश होने पर कई लोग अकेले महसूस करते हैं।

 

Painful love shayari in hindi 2024

 

और कभी-कभी तो वह निराश हो जाते हैं। आज के लेख में हम आपके साथ दुःख की दो पंक्तियाँ साझा करेंगे। आप इस सैड शायरी 2 लाइन को बहुत पसंद करेंगे।  यह दुखी शायरी की दूसरी पंक्ति उन्हें बहुत पसंद आएगी जो किसी बात को लेकर दुखी हैं और दुखी महसूस करते हैं। यदि आप भी दुखी शायरी खोजते हुए इस लेख तक पहुंचे हैं, तो आपको यह शायरी बहुत पसंद आएगी।

 

हमने इस लेख में आपके लिए कुछ बेहतरीन दुखी शायरी साझा की हैं। इन शायरी को अपने WhatsApp स्टेटस में भी डाल सकते हैंआप इन शायरियों को अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर डालकर अपने चाहने को बता सकते हैं कि आप अभी बहुत दुखी महसूस कर रहे हैं। आप इस समय पूरी तरह से सही नहीं हैं।

 

1 सैड शायरी हिंदी 4 line
जख्म ही देना था,
तो पूरा जिस्म तेरे हवाले था,
मगर कम्बख्त तूने तो,
हर वार दिल पर ही किया..

 

रहना चाहते थे साथ तुम्हारे,
पर इस जमाने ने रहने न दिया,
कभी वक़्त की खामोशी में खामोश रहे,
तो कभी उनकी खामोशी ने
कुछ कहना न दिया…

 

ऐसे तो हर कोई
प्यार प्यार कहता रहता हैं,
मगर एक सच्चे प्यार की कीमत वही जानता हैं,
जिसने प्यार तो किया हैं,
मगर उसे उसका प्यार मिला ही नहीं

 

 

हमने सोचा था,
बताएंगे दिल का दर्द तुझको,
पर तुमने तो इतना भी न पूछा,
खामोश क्यों हो तुम…

 

लोग कहते हैं दुख बुरा होता हैं,
जब कभी भी आता हैं रुलाकर चला जाता हैं,
हम कहते हैं दुख अच्छा होता हैं,
जब कभी भी आता हैं,
अपनो का पता चल जाता हैं

 

 

प्यार हो या परिंदा,
दोनों को आज़ाद छोड़ दो,
अगर लौट आया तो तुम्हारा,
और अगर न लौटा तो वह तुम्हारा था ही नहीं कभी..

 

कभी कभी अपनो से ऐसा,
दर्द मिलता हैं,
आँशु तो पास होते हैं,
मगर रोया नहीं जाता..

 

 

कुछ रिश्ते आजकल
उस रास्ते पर जा रहे हैं,
न साथ छोड़ रहे हैं,
और न ही साथ निभा पा रहे हैं…

 

शिकायत नहीं ज़िंदगी से,
की तेरे साथ नहीं,
बस तू खुश रहना यार,
अपनी तो कोई बात नहीं..

 

अब न करेंगे,
तुमसे कोई सवाल,
काफी हक़ जताने लगे थे तुमपर,
माफ करना यार..

 

2 Sad shayari life 4 line boy
अजीब हैं मेरा अकेलापन
न तो खुश हूँ,
न ही उदास हूँ,
बस खाली हूँ
और खामोश हूँ..

 

एक उम्र बीत चली हैं,
तुझे चाहते हुए,
तू आज भी बेखबर हैं,
कल की तरह

 

तेरी एक झलक पाने के लिए,
तरश जाता हैं मेरा दिल,
खुश किस्मत हैं वो लोग
जो तुझे रोज देखते हैं..

 

जिसने भी कहा हैं,
सच ही कहा हैं,
सुकून तो मरने के
बाद ही आता हैं..

 

मौत का पता नहीं,
इसलिए बात कर लिया करो,
क्या पता आप याद करो,
और हम न रहे

 

दिल से हमे पुकारा न करो,
यू आँखों से इशारा न करो,
तुमसे दूर मजबूरी हैं हमारी,
तन्हाई में युही तड़पाया न करो…

 

 

वो दिन नही वो रात नहीं,
वो पहले जैसे जज्बात नहीं,
होने को तो हो जाती हैं बात उनसे,
मगर बातों में भी पहले जैसे बात नहीं…

 

 

3 सैड शायरी हिंदी 2 line
हो सके तो दोस्ती कर लेना,
पर दिल किसी से कभी न लगाना..

 

मुस्कुराना हमारी मजबूरी हैं,
जिंदगी तो ऐसे भी हमसे नाराज रहती है

 

जब अपनो ने ही मुँह मोड़ लिया,
तो पराए लोगों के लफ़्ज़ों से क्या फर्क पड़ता है

 

बेहतर हैं उन रिश्तों का टूट जाना,
जिस रिश्ते की वजह से आप टूट रहे हैं..

 

4. सैड शायरी लाइफ 2 लाइन (sad shayari life 2 line)
अगर दिल ♥ में चाहत सच्ची हो तो,
दुनिया की कोई ताकत तुम्हे जुदा नहीं कर सकती।
लगता है तुम्हें नज़र में बसा लूँ ,
औरों की नजरों से तुम्हें बचा लूँ,
कहीं चूरा ना ले तुम्हें मुझसे कोई,
आ तुझे मैं अपनी धड़कन में छुपा लूँ.

 

रब से आपकी खुशीयां मांगते है,
दुआओं में आपकी हंसी मांगते है,
सोचते हैं आपसे क्या मांगे,
चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते है,

 

एक शाम आती है तुम्हारी याद लेकर,
एक शाम जाती है तुम्हारी याद देकर,
पर मुझे तो उस शाम का इंतेज़ार है,
जो आए तुम्हे अपने साथ लेकर
प्यार मोहब्बत आशिकी..
ये बस अल्फाज थे..
मगर.. जब तुम मिले..तब इन अल्फाजो को मायने मिले

 

Painful love shayari in hindi 2024

 

इन्हें भी पढ़े ( Read More )

Share

3 thoughts on “50 दर्द भरी प्यार की शायरी हिंदी में Painful love shayari in hindi 2024”

Leave a Reply