New Life Best Motivational Hindi quotes: जीवन एक सफर है, जिसमें हर दिन नई चुनौतियाँ और अवसर होते हैं। आज का दिन आपके सपनों को सच करने का एक और मौका है, संघर्ष के बिना सफलता संभव नहीं है। जीवन की हर कठिनाई हमें कुछ नया सिखाती है और हमें मजबूत बनाती है। अपने लक्ष्य पर डटे रहिए और निरंतर प्रयास करते रहिए, क्योंकि मेहनत कभी व्यर्थ नहीं जाती।
जीवन में मोटिवेशन की कमी से जीवन बहुत नीरस और धीमा हो सकता है। लेकिन मोटिवेशन अपने लिए या दूसरों के लिए तेजी ला सकता है। हमारे पास मोटिवेशनल शायरी है, जो आपका दिल जीत लेगी और दूसरों को हमेशा आगे बढ़ने की प्रेरणा देगी। आप भी इनके बारे में जानिए और जीवन में पूरे उत्साह से आगे बढ़िए-
New Life Best Motivational Hindi quotes
मंजिल मिल जायेगी
भटक कर ही सही..
गुमराह तो वो है
जो घर से निकले
ही नहीं..!
ऐसा कोई काम नहीं
जिसे तुम नहीं कर
सकते हैं
तुमे किसी की
जरूरत नहीं,
भगवन को सब को
एक जैसा बनना होता
तो इतना अलग अलग
इंसान बनाया क्यों…!
जो बदला जा सके उसे बदलो,
जो बदला ना जा सके
उसे स्वीकार करो और
जो स्वीकारा ना जा सके
उससे दूर हो जाओ।
लेकिन स्वयं को खुश रखो।
सफ़लता
उन्हीं लोगों को मिलती है,
जो लोग रिस्क लेना जानते हैं।
याद रखना
जिस भी लक्ष्य को
आप लगातार
अपने दिमाग़ में
रखते हैं,
उसे आप जरूर
पा सकते हैं..!!
समान रहो
सिंपल रहो
तुम्हारा नाम!
तुम्हारी उपलब्धियां
की वजह से होगा!
Achivement
तुम कौन सा कपड़ा पहने हो!
कौन सी स्लीपर पहने हो!
कोई मतलब नहीं होता…!!
अगर जिन्दगी को खुशीं
से जीना चाहते हो
तो, लोगों की बातों को
दिल से लगाना छोड दो..!
New Life Best Motivational Hindi quotes
परिस्थितियाँ जितनी
ज्यादा आपको तोड़ती हैं,
उससे कहीं ज्यादा
आपको मजबूत
बना देती हैं..!!
दुनिया में सबसे कीमती
गहना हमारा पीरश्रम है
और जिंदगी में सबसे
अच्छा साथी हमारा
आत्मविश्वास है..!!
अगर आज खुद पे
मेहनत नहीं किया ना,
तो समाज के कठपुतली
बनकर रह जाओगे।…!
सबसे बड़ा संपत्ति
आपका दिमाग हैं,
इसलिए हमेशा
इसे Positive रखें..!!
जो मजा
अपने दम पर सफल
बनने में है
ना वो करोड़ों अरबों
की खानदानी दौलत
में भी नहीं है..!!
गुजरी हुई जिंदगी को कभी
याद नहीं करना…
तकदीर में जो
जो नहीं लिखा…
उसकी फरियाद ना कर..!
जो होना है वह हो कर रहेगा
तू कल के फिकर में..
आज की हंसी को बर्बाद
नहीं कर…!!
दगी को सफल
बनाने के लिए
बातों से नहीं,
रातों से लड़ना पड़ता है..!
सिर्फ एक गलती
की देर है, लोग
आपके किए गए
सारे अच्छे काम
को भूल जाएंगे..!!
कोई मेरा साथ रहे ना रहे,
कोई मेरा साथ दे ना दे..
और कोई मुझे
अपना कहें ना कहें,
अब सच में
मुझे फर्क नहीं पड़ता…!
नियत और सोच
अच्छी होनी चाहिए,
बातें तो हर कोई
अच्छी कर लेता है..!
जिंदगी में बेसक हर
मौके का फायदा उठाओ,
पर किसी के हालात
और मजबूरी का नहीं..!
खुद जमीन पर पड़ी है
लेकिन जो इन्हें पढ़ते हैं
वो आसमान को छूता है..!
बेशक आप हवा में उड़ो
लेकिन जमीं वालों से
ताल्लुक बनाए रखिए
मुश्किल वक्त में
वही काम आते हैं..!
वे कहते है जिंदगी,
को जीना आसान नहीं होता,
जिंदगी को जीना आसान
बनाना पढ़ता है।
कैसे से ?
कुछ सबर कर के,
कुछ बरदास कर के,
और बहुत कुछ
नजर अंदाज कर के..!
कोशिस इतनी है
कि कोई रुठे ना हमसे,
बाकी नजरअंदाज करने
वालों से नजरें
हम भी नहीं मिलाते….!
अगर सफलता पानी है
तो बाहर निकलो
धक्के खाओ
कुछ भी करो
लेकिन घर पर खाली
मत बैठो….!
खुद को मेहनत में फ्राई करो
हारने के बाद और
एक बार ट्राई करो
मंजिल आपकी कदम चूमेगी
बस अपना
कॉन्फिडेंस लेवल हाई करो…!
भरोसा माँ बाप पर करो
इस दुनिया पर नहीं ।
धोका दुनिया दे सकती है
पर माँ बाप नही….!
इंसान को कोई चीज
इतना नहीं बदल सकती,
जितना उसके दिल पर
गुजरी हुई
तकलीफें उसे बदल देती है…!
मुस्कुराओ अगर
आज कही से हार तो
किसी को उस जीत
की तुमसे ज्यादा
जरूरत थी शायद
गुजरी हुई जिंदगी को कभी
याद नहीं करना…
तकदीर में जो
जो नहीं लिखा…
उसकी फरियाद ना कर..!
जो होना है वह हो कर रहेगा
तू कल के फिकर में..
आज की हंसी को बर्बाद
नहीं कर…!!
परिस्थितियाँ जितनी
ज्यादा आपको तोड़ती हैं,
उससे कहीं ज्यादा
आपको मजबूत
बना देती हैं..!!
शरीर – सोना चाहता है,
दिमाग़ – पैसा चाहता है,
दिल – मनपसंद
इंसान के साथ
समय बिताना चाहता है.!!
और तुम कान खोल के सुन
लो पढ़ाई करना है तुमको
बस वही एक रास्ता है
नरक से निकलने का,
हम साला कुछ भी करके
खर्चा जुटाएंगे
चाहे कुछ भी हो जाए
और लेकिन तू अपना
माइंड इधर उधर मत
हिलना समझ रहे हो तुम
चाहे कुछ भी हो जाए।
पढ़ा लिखा होनाअच्छी बात है
पढ़ा लिखा होनाअच्छी बात है
लेकिन एक बात
आपको हम बताएं,
असली शिक्षा वही है
जो अनपढ़ों का भी
सम्मान करना सिखाए..!!
एक बात हमेशा याद रखना
शब्दो में बहुत जान होता है
बहुत ताकत होता है
शब्दो से ही कोई दोस्त
तो कोई दुश्मन बन जाते है..!!
अगर कोई रास्ता
आपको डरा रहा है…
तो समझ लेना,
आगे बहुत बडी सफलता
आपका इंतजार कर रही है..!
तीन बेहतरीन सलाह
सोचो मत – शुरुआत करों
बताओ मत – करके दिखाओ
वादा मत करो – साबित करों…!
इस दुनिया में
असभव कुछ नहीं
आप जिस चीज
का कल्पना कर सकते हो
उसकी रचना की जा सकती है…!
उम्मीद और कोशिश
दोनो लगा रखी है,
पूरी हुई तो जीत
वरना सीख…!
हार मत मान…
मुझे पता है, तुझमे दम है….
अपने खानदान
में सबसे उपर जाने का..!!
माना कि हर कोशिश में
सफलता नहीं मिलती
लेकिन हर सफलता का
कारण कोशिश ही होती है…..
पता है अगर कोई तुम्हे
उतना समझ लेना
जितना तुम चाहते
हो समझे जाना
तो मान लो की
तुम्हें पूरा समझ लिया
गया है….!
एक बढ़ी अछी लाइन है
की समाज जिसको गाली दे
उसको कभी गली मत देना
सब तो उसे दे ही रहे है
गाली……!
शिक्षा वह सबसे
शक्तिशाली हथियार है
जिसका उपयोग
आप दुनिया को बदलने
के लिए कर सकते हैं।…!
इंसान को कोई चीज
इतना नहीं बदल सकती,
जितना उसके दिल पर
गुजरी हुई
तकलीफें उसे बदल देती है..!
New Life Best Motivational Hindi quotes
मैं कैसे हार जाऊं
तकलीफो के आगे.
मेरी तरक़्क़ी की
आस में
मेरे माँ बाप बैठे है..!
इन्हे गले लगाओ
Success आपके पीछे आएगी
passion (जुनून)
sacrifice (त्याग)
struggle (संघर्ष)
Hard Work (कड़ी मेहनत)
patience (धर्य)
Faith (विश्वास)
Read More:
- short motivational story in hindi for success जीवन एक संघर्ष है
Pyar aur samarpan ki sachi kahani प्यार और समर्पण की सच्ची कहानी जरूर पढ़े
हिंदी प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स hindi inspirational quotes
Motivational Quotes in Hindi प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स जो जिंदगी बदल दे
आपका हर दिन नई सीख और नए अवसरों से भरा होता है। यह समय आपके भविष्य की नींव रखने का है। पढ़ाई में समर्पित रहें, क्योंकि ज्ञान ही वह शक्ति है जो आपको आपके सपनों तक पहुँचाएगी। समर्पण और मेहनत से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होता। असफलता से डरें नहीं, उसे एक सीख के रूप में अपनाएं और फिर से प्रयास करें। आज का आपका एक छोटा कदम, आपके सुनहरे भविष्य की दिशा में एक बड़ा परिवर्तन ला सकता है।
याद रखें, कोई भी महान सफलता रातों-रात नहीं मिलती। इसे पाने के लिए निरंतर प्रयास और धैर्य की आवश्यकता होती है। सकारात्मक सोच के साथ अपने दिन की शुरुआत करें और अपने लक्ष्यों की ओर दृढ़ता से बढ़े। motivation
जानकारी अच्छी लगी तो , शेयर जरूर करें।….
नमस्ते दोस्तों मेरा नाम आर्यन यादव है और मुझे कहानियां लिखना औऱ पढ़ना बेहद पसंद है इसलिए मैं अपने आस-पास सभी की लाइफ से प्रेरित होकर कहानियां, लव स्टोरी, काल्पनिक कहानियां और असल ज़िंदगी पर कहानियां लिखता हूँ और इस hindisstory.in के माध्यम से आप तक अपनी कहानी को पहुंचाने की कोशिस करता हूँ। मेरी कहानियों को पढ़ने के लिए धन्यवाद।
Just amazing
Wow just amazing…I really like your post