Bewafa Pyar Ki Kahani Sad Love Story in Hindi हो सके तो मुझे माफ कर देना,

हाय कैसे हो आप सभी मेरा नाम आर्यन है और मैं एक राइटर हूं जो हर एक स्टोरी को इमोशनल और दिल से लिखता हूं, तो आज का जो स्टोरी है बहुत ही खास है जिसका नाम है हो सके तो मुझे माफ कर देना यह स्टोरी पढ़ने के बाद आप अपने आंसुओं को रोक नहीं पाओगे तो आप इस कहानी को पूरा जरूर पढ़ना

Bewafa Pyar Ki Kahani Sad Love Story in Hindi : एक पुरानी कहावत है कि “प्यार अंधा होता है” और यह सच है क्योंकि जब हम प्यार में होते हैं, तो हमें कुछ भी नहीं दिखता है सिवाय अपने प्रियतम के। एक लड़की थी बहुत ही खूबसूरत जितनी वह सुंदर थी, उतना ही ईमानदार ना किसी से झूठ बोलना ना फालतू की बातें करना बस अपने काम से काम उसी क्लास में एक लड़का था वह मन ही मन उससे बहुत प्यार करता था लड़का अक्सर उसके छोटे-मोटे काम कर दिया करता था बदले में जब लड़की मुस्कुरा कर थैंक यू कहती थी तो लड़के की खुशी की सीमा नहीं रहती थीं।

 

Bewafa Pyar Ki Kahani Sad Love Story in Hindi हो सके तो मुझे माफ कर देना,

 

एक बार की बात है दोनों लोग साथ-साथ घर जा रहे थे तभी जोरदार बारिश होने लगी दोनों ने एक पेड़ के नीचे शरण ली पेड़ बहुत छोटा था बुंदू छन-छन उससे नीचे आ रही थी ऐसे में बारिश से बचने के लिए दोनों एक दूसरे के बेहद करीब आ गए लड़की को इतने करीब पाकर लड़का अपने जज्बातों पर काबू न रख सका उसने लड़की को प्रपोज कर दिया लड़की भी मन ही मन चाहती थी, इसीलिए वह भी राजी हो गई और इस तरह दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा।

 

एक बार की बात है लड़की उसी पेड़ के नीचे लड़की का इंतजार कर रही थी लड़का बहुत देर से आया उसे देखकर लड़की नाराजगी से बोली, तुम इतनी देर से क्यों आए? मेरी तो जान ही निकल गई थी’ यह सुनकर लड़का बोला जानेमन, मैं तुमसे दूर कहाँ था, मैं तो तुम्हारे दिल में ही रहता हूं तुम्हें यकीन ना हो तो अपने दिल से पूछ लो लड़के की इस प्यारी सी बात को सुनकर अपना सारा गुस्सा भूल गई और वह दोड़ कर लड़के से लिपट गई।

 

एक दिन दोनों लोग इस पेड़ के नीचे बैठे बातें कर रहे थे लकड़ी पेड़ के सहारे बैठी थी और लड़का उसकी गोद में सर रखकर लेटा हुआ था तभी लड़की बोली जानू अब तुम्हारी जुदाई मुझसे बर्दाश्त नहीं होते तुम्हारे बिना एक पल भी मुझे 100 साल के बराबर लगता है तुम मुझसे शादी कर लो नहीं तो मैं मर जाऊंगी।” लड़के ने झट से लड़की के मुंह पर अपना हाथ रख दिया और बोला, मेरी जान ऐसी बात मत किया करो अगर तुम्हें कुछ हो गया, तो मैं कैसे जिंदा रहूंगा।” फिर वह कुछ सोचते हुए बोला, तुम चिंता मत करो मैं जल्द अपने घर वालों से बात करूंगा।”

 

धीरे-धीरे काफी समय बीत गया एक दिन की बात है दोनों लोग इस पेड़ के नीचे बैठे हुए थे उस समय लड़का का चेहरा उतरा हुआ था लड़की के पूछने पर वह रुआंसा होकर बोला, “जान, मैंने अपने घर वाले को बहुत समझाया पर वे हमारी शादी के लिए तैयार नहीं है उन्होंने मेरी शादी कहीं और तय कर दी है।” यह सुनकर लड़की का कलेजा फट पड़ा उसका मन हुआ कि वह जोर-जोर से रोए लेकिन उसने अपने जज्बात पर काबू पा लिए और बोली, मैंने तुमसे सच्चा प्यार किया है मैं तुम्हें कभी भुला नहीं सकती।’

 

प्लीज मुझे माफ कर देना…..!” लड़का धीरे से बोला, वैसे अगर तुम चाहो, तो हम हम हमेशा अच्छे दोस्त रह सकते हैं।” लड़की या सुनकर जोर-जोर से रहने लगे लड़के ने उसे समझाया और फिर दोनों लोग रोते हुए अपने-अपने घर चले गए। देखते ही देखते लड़के की शादी का दिन आ गया लड़के को यकीन था कि उसकी शादी में उसकी दोस्त जरूर आएगी, पर ऐसा नहीं हुआ।

 

 

Bewafa Pyar Ki Kahani Sad Love Story in Hindi हो सके तो मुझे माफ कर देना,

 

हां, लड़की का भेजा हुआ एक गिफ्ट पैक उसे जरूर मिला लड़के ने काँपते हुए हाथों से उसे खोला, उसे देखते ही वह बेहोश हो गया। गिफ्ट पैक में और कुछ नहीं खून से लथपथ लड़की का दिल रखा हुआ था और साथ में ही में थी एक चिट्ठी, जिसमें लिखा हुआ था अरे पागल- अपना दिल तो लेते जा वरना अपनी पत्नी को क्या देगा।

 

Bewafa Pyar Ki Kahani Sad Love Story in Hindi

दोस्तों, किसी के लिए मोहब्बत टाइम पास होती है और किसी के लिए जिंदगी से बढ़कर अगर किसी से मोहब्बत करना तो उसे का ताउम्र निभाना वरना क्या पता आपका हाल भी ऐसा ही हो जाए, जो उसे दिन के बाद ना तो जी शक नहीं मार सका उसकी सारी जिंदगी पछतावे और अफसोस में घुट- घुट कर काटती रही। तो दोस्तों इस कहानी का नाम था प्लीज मुझे माफ कर देना तो आप कमेंट करके बताना की स्टोरी कैसा लगा अगर अच्छा लगा तो प्लीज आप स्टोरी को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करना

Share

4 thoughts on “Bewafa Pyar Ki Kahani Sad Love Story in Hindi हो सके तो मुझे माफ कर देना,”

Leave a Reply